राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ramlal Sharma Press Conference: जयपुर ग्रेटर निगम के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार, काम में डाल रही रोड़ा- रामलाल शर्मा - Rajasthan hindi news

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर गहलोत सरकार (Ramlal Sharma allegations on Rajasthan Government) पर हमला बोला है. शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. शर्मा ने रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग (Ramlal Sharma on Reet paper leak) भी फिर से उठाई.

Ramlal Sharma allegations on Rajasthan Government
रामलाल शर्मा का आरोप

By

Published : Apr 18, 2022, 6:28 PM IST

जयपुर. भाजपा ने प्रदेश सरकार पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर के साथ सौतेला व्यवहार (Ramlal Sharma allegations on Rajasthan Government) करने का आरोप लगाया है. यह भी कहा है कि प्रदेश सरकार की दोहरी नीति के कारण ग्रेटर नगर निगम के बोर्ड के कामकाज में रुकावट डालने का काम किया जा रहा है. स्वच्छत भारत अभियान की उपलब्धियां गिनाने के लिए हुई प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाए हैं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए रामलाल शर्मा ने 213 शहरों में गाय और भैंस वाले जाने को लेकर जारी हुए सरकारी आदेश पर भी सवाल खड़े किए. रामलाल शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार से इसी प्रकार के आदेशों की उम्मीद की जा सकती है. हाल ही में प्रदेश सरकार ने गोपालन नियम लागू कर दिए हैं जिसमें राज्य के 213 शहरों में अब एक ही गाय या भैंस पाली जा सकेगी और इसके लिए भी कम से कम 100 वर्गगज जमीन अलग से तय कर नगर निगम या पालिका से लाइसेंस लेना होगा.

रामलाल शर्मा का आरोप

पढ़ें.Pre board meet of congress councilors: मंत्री खाचरियावास ने ली कांग्रेस पार्षदों की बैठक...सीवर और सफाई के मुद्दे पर घेरेंगे भाजपा को

रीट परीक्षा धांधली की हो सीबीआई जांच
रीट परीक्षा अनियमितता मामले (Ramlal Sharma on Reet paper leak) में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की राजस्थान ब्रांच में दर्ज हुए मामले को लेकर भी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा की मांग अब भी इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की ही है. शर्मा ने कहा कि हमारे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस प्रकरण में ईडी में भी शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज हुआ है. शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार को तो आगे बढ़ाकर इस पूरे घटनाक्रम और अनियमितता की निष्पक्ष जांच करवाना चाहिए लेकिन प्रदेश सरकार एहसान नहीं कर रही.

पढ़ें.Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक केस में ईडी ने दर्ज किया पीएमएलए का मामला...

मुख्यमंत्री बदल रहे हैं, मेरी जानकारी में नहीं
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर अनभिज्ञता जताई. खास बात यह है प्रदेश में मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावनाओं से जुड़ा बयान भाजपा के ही प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस वार्ता में दिया था लेकिन रामलाल शर्मा ने इसकी जानकारी से इनकार किया है. शर्मा ने कहा कि हो सकता है सीपी जोशी के पास इसकी कोई सूचना हो लेकिन मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धि
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा मुख्य प्रवक्ता और चोमू विधायक रामलाल शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार ने इस अभियान को लेकर आमजन को भी जागरूक किया जिसका परिणाम है कि आज लोगों में स्वच्छता के प्रति एक नई सोच डेवलप हुई है. शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए इस बार भी बजट में अच्छा खासा प्रावधान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details