जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब राजनेता भी इसकी चपेट में आना शुरू हो गए हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी खुद राठौड़ ने ट्विटर के जरिए दी.
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि 'जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं लगभग चार-पांच बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं. विधानसभा सत्र के दौरान भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी. विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जांच भी कराएं.'
बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम में हुए थे शामिल
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ 31 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्र चूरू में हुए बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत दिए गए धरने प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे. खुद ट्विटर के जरिए उन्होंने यह पोस्ट साझा भी की थी. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि राजेंद्र राठौड़ भाषण देते समय मुंह पर मास्क नहीं लगाए हुए थे. वहीं धरने में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी जुटे थे.
अब इन तमाम BJP कार्यकर्ता और नेताओं को इस बात की चिंता सता रही है कि वो भी राठौड़ के संपर्क में आए थे. ऐसे में वह तो संक्रमित नहीं हो गए. वहीं 1 सितंबर को राठौड़ हनुमानगढ़ जिले के भी प्रवास पर रहे थे.