जयपुर. प्रदेश में नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर में हुई घटना के बाद भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं बीकानेर में एक दलित महिला की लाठियों से पीटकर हत्या ने भाजपा को बैठे बैठाए एक और मुद्दा दे दिया है. सोमवार को विधानसभा के भीतर शून्यकाल में विधायक रामलाल शर्मा ने यह मामला उठाया तो सदन के बाहर विधायक मदन दिलावर ने इस मामले को उठाते हुए सरकार पर जुबानी हमला बोला.
शून्यकाल में पर्ची के जरिए चौमूं से आने वाले भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाया और कहा कि प्रदेश सरकार अपने बजट में सभी वर्ग और समाज को अपने साथ लेकर चलने के बाद कहती है और उनके सर्वांगीण विकास का दावा भी करती है. लेकिन नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर में जो घटना हुई उसकी पोल खोलने के लिए काफी है. शर्मा ने कहा कि बीते 1 साल में दलित अत्याचारों में 33 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.