जयपुर.सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहेगा. सोमवार को भाजपा विधायक (BJP MLA meet in Jaipur) बिना सत्रावासन के सत्र बुलाए जाने और विधायकों के साथ राज्यपाल के अधिकारों के हनन का विरोध स्पीकर सीपी जोशी के समक्ष जताएंगे. वहीं, प्रतिदिन एक बड़े मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे. रविवार शाम हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह रणनीति बनाई गई.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय (Meeting before Vidhansabha Session) महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. बैठक को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अरुण सिंह के साथ प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान यह तय किया गया कि पहले दिन विधायकों के अधिकारों के हनन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विरोध जताया जाएगा. इसके लिए सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे सभी भाजपा विधायक विधानसभा की 'ना पक्ष' लॉबी में जुटेंगे.