जयपुर.पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने से प्रदेश की गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार को ईद पर बकरे काटने पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए. क्योंकि उससे भी प्रदूषण फैलता है. यह प्रतिबंध पहले ही लगा देना चाहिए था. जिससे व्यापारियों को नुकसान नहीं होता. विधानसभा कार्रवाई में भाग लेने पहुंचे मदन दिलावर ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए यह बात कही.
मदन दिलावर ने गहलोेत सरकार पर साधा निशाना बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने रविवार को एक फैसला लिया. जिसमें पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है. सरकार का कहना है कि कोरोना काल में आतिशबाजी से मरीजों को नुकसान होगा. ऐसे में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कुछ हद तक फैसला ठीक है, इससे मरीजों को नुकसान होगा, लेकिन कोरोना वायरस चल रहा है, तो इन्हें यह फैसला दो-तीन महीने पहले ही कर लेना चाहिए था. क्योंकि व्यापारियों ने पटाखे बेचने के लिए पटाखे खरीद लिए हैं.
अब इस फैसले से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान होगा. मदन दिलावर ने कहा कि व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार को अपने खजाने में से करनी चाहिए. मदन दिलावर ने कहा कि आने वाली ईद पर बकरे काटने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. क्योंकि इससे भी प्रदूषण फैलता है. एक जानवर काटने से उस पर 500 लीटर पानी व्यर्थ होता है और वह पानी जमीन में चला जाता है. उसका सेवन हम लोग कुएं, ट्यूबवेल और हैड पंप के माध्यम से करते हैं. जिससे बीमारियां फैलती है. सरकार से मांग करते हैं कि आने वाली ईद पर बकरा काटने पर भी पाबंदी लगाई जाए.
पढे़ं-बड़ी खबर : राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर लगी रोक, CM गहलोत ने दिया ये तर्क
कांग्रेस सरकार की ओर से निगम चुनाव के बाद आतिशबाजी और पटाखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यह इनका छुपा हुआ एजेंडा है. पहले जब चुनाव थे, तो उनमें कांग्रेस ने बहुत से पटाखों का इस्तेमाल किया. सरकार को निगम चुनाव से पहले ही पटाखों पर बैन लगाना चाहिए था.