जयपुर.राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक मदन दिलावर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए पीएम आवास योजना में गरीबों और दलितों को मकान नहीं मिलने की बात उठाई. इस पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि रामगंजमंडी में पीएम आवास योजना के तहत 2587 आवास बनाए गए हैं और स्वच्छता मिशन में 39 हजार लाभार्थी हुए हैं.
पायलट ने कहा कि प्रदेश भर में 96 फीसदी मकानों का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. खैराबाद पंचायत समिति में 2225 आवास बनाए गए हैं. इस पर विधायक मदन दिलावर ने सवाल उठाते हुए कहा कि रामगंजमंडी में 10 हजार से ज्यादा लोगों के पास आवास आज भी नहीं है. इस पर पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि आवास उपलब्ध करवाना हम सबका सामूहिक लक्ष्य है. सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत 16 लाख 99 हजार लाभार्थी चिन्हित किए गए और फिर से सर्वे कर 23 लाख लाभार्थी और चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन शेष बचे हुए लोगों का डेटा केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.
पढ़ें- अपने क्षेत्र में पानी की मांग का बैनर पहन कर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक हमीर सिंह भायल
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहे. उन्होंने कहा कि गरीब खास तौर पर दलित परिवारों को काले बादल के नीचे दिल्ली की केंद्र सरकार छोड़ देती है. लेकिन राजस्थान की सरकार गरीबों और खासतौर पर पिछड़े और दलितों को छत उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित है.