राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक दिलावर ने उठाई पीएम आवास योजना की बात, कहा- रामगंजमंडी में नहीं मिले 10 हजार से ज्यादा मकान - Rajasthan Vidhan Sabha News

राजस्थान विधानसभा में पीएम आवास योजना को लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने ध्यानाकर्षण के जरिए कहा कि रामगंजमंडी में 10 हजार से ज्यादा मकान नहीं मिले हैं. डिप्टी सीएम पायलट ने इसका जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार दलितों के लिए काम कर रही है. वहीं, स्पीकर सीपी जोशी ने भी पायलट से कहा था कि ग्राम सभा की जगह वार्ड सभा करवाकर मकान का चयन किया जाए.

राजस्थान विधानसभा न्यूज, Rajasthan Vidhan Sabha News
राजस्थान विधानसभा

By

Published : Feb 11, 2020, 4:44 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक मदन दिलावर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए पीएम आवास योजना में गरीबों और दलितों को मकान नहीं मिलने की बात उठाई. इस पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि रामगंजमंडी में पीएम आवास योजना के तहत 2587 आवास बनाए गए हैं और स्वच्छता मिशन में 39 हजार लाभार्थी हुए हैं.

विधायक दिलावर ने उठाई पीएम आवास योजना की बात

पायलट ने कहा कि प्रदेश भर में 96 फीसदी मकानों का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. खैराबाद पंचायत समिति में 2225 आवास बनाए गए हैं. इस पर विधायक मदन दिलावर ने सवाल उठाते हुए कहा कि रामगंजमंडी में 10 हजार से ज्यादा लोगों के पास आवास आज भी नहीं है. इस पर पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि आवास उपलब्ध करवाना हम सबका सामूहिक लक्ष्य है. सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत 16 लाख 99 हजार लाभार्थी चिन्हित किए गए और फिर से सर्वे कर 23 लाख लाभार्थी और चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन शेष बचे हुए लोगों का डेटा केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.

पढ़ें- अपने क्षेत्र में पानी की मांग का बैनर पहन कर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक हमीर सिंह भायल

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहे. उन्होंने कहा कि गरीब खास तौर पर दलित परिवारों को काले बादल के नीचे दिल्ली की केंद्र सरकार छोड़ देती है. लेकिन राजस्थान की सरकार गरीबों और खासतौर पर पिछड़े और दलितों को छत उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित है.

ग्राम सभा की जगह वार्ड सभा करवाकर मकान का चयन किया जाएः सीपी जोशी

ग्राम सभा की जगह वार्ड सभा करवाकर मकान का चयन किया जाए

वहीं, इससे पहले स्पीकर सीपी जोशी ने भी मंगलवार को विधानसभा में पायलट से कहा था कि राजसमंद में ग्राम सभा के लिए 47 हजार 263 व्यक्तियों को मकान मिलना बचा है. इसका मतलब साफ है कि ग्राम सभा में सही चयन नहीं हो रहा है और प्रभावशाली लोग ग्रामसभा में जिन लोगों के मकान नहीं हैं, उनका नाम लिस्ट में नहीं आने दे रहे हैं. ऐसे में अगर वार्ड सभा के माध्यम से सर्वे करवाया जाए और ग्राम सभा से उसे दिखवा लिया जाए तो सही संख्या सरकार के पास आएगी.

पढ़ें- फिल्म 'छपाक' पर विधानसभा में बवाल, भाजपा ने सदन से किया वॉक आउट

स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि ग्राम सभा में 20 फीसदी आदमी जो दूर रहता है और पिछड़ा व दलित है, ऐसे में वार्ड सभा करवाएंगे, तो फिर ऐसे में एक पंचायत में 10 जगह मीटिंग होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में दूर रहने वाला व्यक्ति भी उसमें शामिल होगा. इस पर सचिन पायलट ने भी स्पीकर सीपी जोशी को कहा कि वे वार्ड सभा के माध्यम से सर्वे करवा लेंगे और प्रदेश में अगर सबसे पहले कहीं वार्ड सभा के जरिए काम होगा तो वो राजसमंद जिले से ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details