जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए इस बार प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा. जिसको लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेता केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन प्रदेश भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और मदन दिलावर ने इस मामले में कांग्रेस नेताओं को आईना दिखाया है.
देवनानी ने ट्विटर के जरिए और दिलावर ने बयान देकर का लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं रखे जाने पर सवाल उठाने वाले केंद्रीय नेताओं से कहा है कि, वे ना भूलें कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने बीते विधानसभा सत्र में यही काम किया है.
पूर्व मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि "एक और कांग्रेस कोरोना वायरस के संकट के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में प्रश्नकाल नहीं होने का विरोध कर रही है. वहीं कांग्रेस शासित राजस्थान में विगत विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं करवाया गया. कांग्रेस का दोहरा चरित्र सिर्फ औपचारिक विरोध की राजनीति तक ही सीमित है.