राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा-राज्यसभा में शून्यकाल-प्रश्नकाल नहीं होने के सवाल पर कांग्रेस को BJP नेताओं ने दिखाया आईना

कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इस बार लोकसभा और राज्यसभा में शून्यकाल-प्रश्नकाल नहीं होगा. जिसको लेकर कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. तो वहीं अब भाजपा विधायक मदन दिलावर और वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए ट्विट किए हैं.

Rajasthan Legislative Assembly, राजस्थान विधानसभा
कांग्रेस नेताओं को देवनानी और दिलावर ने दिखाया आईना

By

Published : Sep 3, 2020, 4:46 PM IST

जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए इस बार प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा. जिसको लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेता केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन प्रदेश भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और मदन दिलावर ने इस मामले में कांग्रेस नेताओं को आईना दिखाया है.

मदन दिलावर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

देवनानी ने ट्विटर के जरिए और दिलावर ने बयान देकर का लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं रखे जाने पर सवाल उठाने वाले केंद्रीय नेताओं से कहा है कि, वे ना भूलें कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने बीते विधानसभा सत्र में यही काम किया है.

पूर्व मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि "एक और कांग्रेस कोरोना वायरस के संकट के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में प्रश्नकाल नहीं होने का विरोध कर रही है. वहीं कांग्रेस शासित राजस्थान में विगत विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं करवाया गया. कांग्रेस का दोहरा चरित्र सिर्फ औपचारिक विरोध की राजनीति तक ही सीमित है.

पढ़ें-देश की GDP बेहद कमजोर, इस समय लॉकडाउन संभव नहीं: रघु शर्मा

देवनानी ने लिखा कि लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं होने पर सवाल खड़े करने वाले क्या राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होने पर भी कुछ कहना चाहेंगे.

वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने इस मामले में कांग्रेस नेताओं पर दो मुंहे लोग होने का आरोप लगाया. दिलावर ने कहा कि हाल ही में राजस्थान में विधानसभा सत्र सरकार ने यह कहते हुए सीमित रखा कि केवल इसमें विधायी कार्य निपटाए जाएंगे और इसके चलते प्रश्नकाल और शून्यकाल भी नहीं किया. अब जब यहां कोरोना काल चल रहा है तो क्या दिल्ली में नहीं चल रहा होगा.

दिलावर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार ने विधानसभा में जो निर्णय लिया वो लोकसभा और राज्यसभा में नहीं हो सकता क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details