जयपुर. कोटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती महिला की आंख चूहे द्वारा कुतरे जाने और मांडना इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित उपचार नहीं मिलने पर बालिका की हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले में सरकार पर जुबानी हमला बोला (BJP MLA Kalicharan Saraf targeted the Gehlot government) है.
चिकित्सा मंत्री कोटा जाकर व्यवस्थाओं का ले जायजा और दोषियों पर करें कार्रवाई तभी सुधरेंगे हालात: कालीचरण सराफ - ETV bharat Rajasthan news
भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने सरकारी अस्पताल में मरीज को समुचित उपचार नहीं मिलने को लेकर सरकार पर जुबानी हमला (BJP MLA Kalicharan Saraf targeted the Gehlot government) बोला है. उन्होंने कहा सरकारी अस्पताल पहले से ही स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहा है और जिले के सबसे बड़े अस्पताल में घटित हुई घटना चौंकाने वाली है.
कालीचरण सराफ ने मंगलवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कोटा सरकारी अस्पताल पहले से ही स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहा है और अब जो घटना जिले के सबसे बड़े अस्पताल में घटित हुई वो चौंकाने वाली है. कालीचरण सराफ ने कहा की चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी न मिलना भी दुखद है, उन्हें जो फीडबैक मिलता है उसके आधार पर वे कुछ भी बयान दे देते हैं. कालीचरण सराफ ने कहा कि कोटा में चिकित्सा व्यवस्थाओं में तभी सुधार हो सकता है जब मंत्री खुद वहां पर जाकर निरीक्षण करें और जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें वरना हालात और भी खराब होते जाएंगे.