जयपुर.भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने निजी अस्पताल को वेंटिलेटर किराए पर देने के मामले में सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की संकीर्ण सोच, कुप्रबंधन और अपरिपक्वता का खमियाजा संक्रमण के दौर में मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
सराफ ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सा संसाधनों की कमी ना रहे, इसके लिए केंद्र सरकार ने दूरदर्शिता दिखाते हुए 10 महीने पहले राज्य सरकार को पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) के माध्यम से 60 करोड़ रुपए की लागत के 1500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए थे. लेकिन, राज्य सरकार के कुप्रबंधन की बदौलत अधिकांश वेंटिलेटर या तो डब्बों में बंद पड़े हैं या स्टोर व शौचालयों में कबाड़ पड़े हैं.
कालीचरण सराफ ने कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत कर भरतपुर में एक निजी अस्पताल को प्रति वेंटिलेटर 2 हजार रुपए के हिसाब से किराए पर दे दिए. वही अस्पताल मौत का सौदागर बन मरीजों से 50 हजार रुपए प्रतिदिन वसूल रहा है. संकटकाल में जनता को लूटने के खेल में शामिल ऐसे मानवता के दुश्मन अस्पताल संचालकों और अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
सराफ ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से आवंटित वेंटिलेटर्स का उपयोग मरीजों की जान बचाने में किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान की निष्ठुर सरकार की इस ओछी मानसिकता की कहीं इन वेंटिलेटर्स के उपयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ना बढ़ जाए इसलिए कुतर्क देते हुए इंस्टाल ही नहीं किया गया.