जयपुर.भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रमुख मंदिरों से सरकार अपना नियंत्रण (deepti maheshwari demands to free famous temples from government control) हटाए या फिर मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को भी इसके दायरे में लाए. माहेश्वरी ने कहा संविधान भी यही कहता है कि मंदिर का प्रबंधन भक्तों के द्वारा होना चाहिए ना कि सरकार के द्वारा. महेश्वरी ने मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण को संविधान के खिलाफ बताते हुए इस मामले में एक हाई लेवल कमेटी के गठन की मांग की.
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को देवस्थान विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए माहेश्वरी ने यह बात कही. माहेश्वरी ने कहा कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट के भी इस मामले में निर्णय आ चुके हैं. लेकिन आज सरकार ने प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. जबकि विकास के नाम पर इन मंदिरों में सरकार कुछ काम नहीं करती. इस दौरान माहेश्वरी ने श्रीनाथ मंदिर का उदाहरण दिया और कहा कि मंदिर बोर्ड की आय 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
माहेश्वरी ने कहा मैंने विधानसभा में भी इस मंदिर में सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की जानकारी चाही तो ये जानकारी आई कि, जो भी विकास कार्य किया गया था वो दानदाता वैष्णव ने किए हैं. जबकि मंदिर मंडल की तरफ से कोई राशि नहीं दी गई है.