जयपुर.सांगानेर से बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने एक बार फिर अपने बयानों से कांग्रेस को घेरा है. विधायक लाहोटी ने कहा कि कोरोना के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले करीब 65 लाख से अधिक विशेष श्रेणी के जरूरतमंद लोगों और मजदूरों को 10 किलो गेहूं और 2 किलो चना वितरण करने की योजना पहले ही दिन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई.
लाहोटी ने आरोप लगाया कि सरकार पांच सितारा होटल मैं विधायकों की आवभगत में लगी है. जबकि भूखी प्यासी जनता गर्मी के इस मौसम में राशन की दुकानों पर लाइन पर खड़ी है. बावजूद इसके कई राशन की दुकानों पर आज भी राशन पहुंचा ही नहीं. जिसके चलते उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. लाहोती ने एक बयान जारी कर कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री ने जल्दबाजी में घोषणा की और जब घोषणा के तहत पहले दिन लोग राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंचे तो कुछ दुकानें बंद मिली. कुछ में लंबी चौड़ी कतारें नजर आई, लेकिन यहां पर भी सामान या पहुंचा नहीं. ऐसे में इस गरीब जनता की ओर अब कौन ध्यान देगा. क्योंकि प्रदेश सरकार तो होटल में विधायकों की आवभगत में व्यस्त हैं.
लाहोटी ने ये भी कहा कि कोविड-19 के समय पहले राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करने के बजाय रामगंज में विशेष लोगों की मेजबानी करने में व्यस्त रही. अब जब केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आने वाले जरूरतमंद लोगों और मजदूरों को गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, तब ऐसे में राज्य सरकार इसकी समुचित व्यवस्था करने के बजाय होटलों में आराम फरमा रही है.