जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब आम के साथ खास भी इसकी चपेट में आना तेज हो गए हैं. इसी के साथ जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. खुद अशोक लाहोटी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
लाहोटी फिलहाल होम क्वारंटाइन हैं और चिकित्सकों की सलाह पर उपचार ले रहे हैं. इसके अलावा कोरोना की चपेट में आने वाले अशोक लाहोटी के परिवार के 9 सदस्य और दो सर्वेंट सहित कुल 11 लोग हैं. हाल ही में कोरोना से जुड़े लक्षण महसूस होने पर लाहोटी ने कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें वो पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें:हमने ऑर्डर दिया तो वैक्सीन कंपनियां कर रहीं आनाकानी, रघु शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप
उसके बाद सभी घर के सदस्य और सर्वेंटों की जांच करवाने पर वे सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. परिवार के सदस्यों में विधायक लाहोटी की पत्नी, बच्चे ,भाई, माता-पिता और उनके बच्चे भी शामिल हैं.
बता दें कि लाहोटी ने सोशल मीडिया के जरिए आग्रह किया है कि जब तक कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती है. तब तक घरों में ही रहकर स्वयं और परिवार को सुरक्षित रखें और अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले. लाहोटी के अनुसार यह महामारी गंभीर और विकराल रूप ले चुकी है. इस समय संयम और सजगता ही हम सभी का जीवन बचाएगा और कोरोना को हराएगा.