जयपुर.राज्यसभा सीटों को लेकर भाजपा में भी (RS Poll 2022) अंतर्विरोध जारी है. खेमेबाजी की कलई फेसबुक और ट्विटर की पोस्ट खोलती (BJP Mission Rajyasabha) है. घनश्याम तिवाड़ी को लेकर भी यही कहा जा सकता है (BJP On Ghanshyam Tiwari Name). नाम उछलते ही आलम ये है कि भाजपा महिला मोर्चे की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा ने उनके खिलाफ ट्वीट और फेसबुक पर पोस्ट कर डाली तो मोर्चे की मौजूदा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग ने तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने की बधाई दे डाली.
मधु शर्मा ने सोशल मीडिया पर डाली ये पोस्ट: महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी की वरिष्ठ नेता मधु शर्मा ने घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा (Rajyasabha Election 2022) भेजे जाने की चर्चाओं के बीच ही उनका नाम लिए बिना फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट डाला. शर्मा ने लिखा- पार्टी को छोड़कर जाने वालों की ज्यादा कदर है पार्टी में क्योंकि इस तरह के हालात है उससे तो जो लोग पार्टी में निष्पक्ष सालों से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं उनकी कद्र ना होकर पार्टी छोड़ने वालों की कद्र ज्यादा है यही स्पष्ट होता है. मधु शर्मा ने अपने इस ट्वीट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और बीजेपी राजस्थान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी टैग किया. मधु शर्मा का इशारा घनश्याम तिवाड़ी की ओर ही था क्योंकि वो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे और फिर वापस भाजपा में शामिल हुए.
पदाधिकारियों ने दे डाली शुभकामनाएं:घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने की शनिवार को कोई घोषणा नहीं हुई लेकिन देर शाम भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्षद जयश्री गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की शुभकामनाएं भी दे डाली. केवल गर्ग ही नहीं बल्कि बीजेपी से जुड़े कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने की शुभकामनाएं दीं. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का कहना है कि पार्टी ने फिलहाल अभी किसी के भी नाम पर प्रत्याशी बनाए जाने की मुहर नहीं लगाई है और प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला पार्टी आलाकमान ही करेगा.