राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Mission 2023: नए साल में प्रदेश भाजपा को और मजबूत और संगठित बनाने का प्रयास करूंगा: सतीश पूनिया

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया (bjp satish poonia news) का कहना है कि वर्ष 2023 में प्रदेश संगठन को और मजबूत करना और संगठित करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य होगा.

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Dec 31, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:34 PM IST

जयपुर. नववर्ष के साथ भाजपा के मिशन 2023 की शुरुआत हो जाएगी. लिहाजा प्रदेश भाजपा को और मजबूत और अधिक संगठित करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (bjp satish poonia news) का जोर रहेगा. साथ ही नए साल में प्रदेश की सात करोड़ जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए और अधिक प्रतिबद्ध होकर काम करने की बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही है.

साल 2023 (BJP Mission 2023) को लेकर कुछ इस तरह की प्रतिबद्धता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जताई है. पूनिया ने कहा कि नया वर्ष सबके जीवन में समृद्धि और खुशहाली लेकर आए बस यही कामना है. पूनिया कहते हैं कि कैलेंडर का पन्ना बदलता है तो हर कोई अपने काम और जीवन के व्यक्तित्व की समीक्षा भी करता है और उनकी भी यही कोशिश रहेगी. पूनिया ने कहा कि मैं चाहूंगा कि विचारों में शुद्धता रहे. जीवन और आचरण में ज्यादा सहजता लाने और पूरे कमिटमेंट के साथ काम करने की कोशिश करूंगा.

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया

पढ़ें.उदयपुर से बड़ी खबर: ओमीक्रोन संक्रमित रह चुके बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम

साल 2022 में हर जिले तक पहुंच कर मजबूत करेंगे संगठन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि मिशन 2023 की शुरुआत साल 2023 में होगी और कोशिश रहेगी कि हर जिले तक पहुंचकर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाए. पूनिया ने कहा कि अध्यक्ष के नाते मिशन 2023 की तैयारी के लिए संगठन को और अधिक मजबूती देने के लिए हर जिले तक जाऊंगा.

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details