राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Mission 2023 : चुनाव से पहले संगठन मजबूती पर फोकस, शक्ति केंद्र सम्मेलन का होर्डिंग रहा चर्चाओं में... - Jaipur Latest News

राजस्थान विधानसभा चुनाव भले ही दूर हो, लेकिन भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. जिसमें भाजपा पन्ना प्रमुख से लेकर (BJP Mission 2023 in Rajasthan) वार्ड स्तर पर फोकस कर रही है. इसी मुहिम में मंगलवार से भाजपा के प्रदेश भर में जिला स्तर पर शक्ति केंद्र सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है.

BJP Strategy on Rajasthan Assembly Election
चुनाव से पहले संगठन मजबूती पर फोकस

By

Published : Mar 22, 2022, 10:57 PM IST

जयपुर.विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर (BJP Strategy on Rajasthan Assembly Election) बीजेपी अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में जयपुर शहर का शक्ति केंद्र सम्मेलन सी स्कीम के महावीर स्कूल में आयोजित हुआ. जिसमें संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, वरिष्ठ नेता नारायण पंचारिया और जिलाध्यक्ष राघव शर्मा मौजूद रहे.

राघव शर्मा ने बताया कि पार्टी को निचले स्तर तक संगठनात्मक मजबूती देने के लिहाज से यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कुछ बूथ (BJP Leader Raghav Sharma on Party Politics) समितियां कमजोर थीं, कुछ कागजों में चल रही थीं. लेकिन जमीनी स्तर पर काम करके उनको मजबूत किया जा सके, इसको लेकर कार्यर्ताओं को इन सम्मेलनों के जरिए मैसेज दिया जाएगा.

राघव शर्मा ने क्या कहा...

पोस्टर्स होर्डिंग्स पर नेताओं के फोटो हटाकर दिया संदेश : शक्ति केंद्र सम्मेलन में इस बार पार्टी ने पोस्टर और होर्डिंग्स में लगने वाले नेताओं के फोटो से जुड़ी सियासत खत्म करने का भी संदेश देने का काम किया.

पढ़ें :'The Kashmir Files' पर सियासत तेज, भाजपा युवा मोर्चा ने किया कोटा में धारा 144 लगाने का विरोध...बड़े आंदोलन की चेतावनी

दरअसल, सम्मेलन के मुख्य मंच पर जो होर्डिंग लगाया गया उसमें किसी भी भाजपा नेता का कोई फोटो नहीं था. बताया जा रहा है कि जयपुर शहर को संगठन और पार्टी की तरफ से इसके निर्देश थे. हालांकि, अब तक इस प्रकार के सम्मेलन और बैठकों में मुख्य मंच पर लगने वाले होर्डिंग और पोस्टर में समर्थक कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं के फोटो लगाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details