जयपुर.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान के नेतृत्व में राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के दौरान मोर्चा पदाधिकारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया.
राजभवन में सोमवार को हुई इस मुलाकात के दौरान मोर्चा पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं का समाधान नहीं होने का आरोप लगाया. साथ ही बिंदुवार उसका विवरण भी रखा. खान ने बताया कि प्रदेश भर में असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू के 28 पद रिक्त चल रहे हैं, लेकिन 18 दिसंबर 2020 को जारी होने वाले भर्ती विज्ञापन में महज 5 पदों को ही शामिल किया गया.
खान ने बताया कि साल 2013-14 के बजट की बिंदु संख्या 92 में प्रत्येक जिला मुख्यालय और अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंडों में अल्पसंख्यक समुदाय के बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास खोले जाने की घोषणा की गई थी. जिसके लिए साल 2013-14 में 56 करोड़ के प्रावधान भी प्रस्तावित किए गए. साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 20 उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय खोलने की भी घोषणा हुई थी, जिन पर 150 करोड़ की लागत आनी थी. लेकिन आज तक इन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ.