राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव : BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी की 20 जिला प्रभारियों की लिस्ट

प्रदेश के 20 जिलों में 90 निकायों के होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा संगठन एक्टिव मोड पर आ चुका है. अब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी प्रदेश के निकाय चुनाव वाले सभी 20 जिलों में चुनाव की दृष्टि से जिला प्रभारी लगाए हैं.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा लिस्ट राजस्थान निकाय चुनाव,  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सूची 2021,  राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी,  Rajasthan BJP Minority Front District Incharge,  Rajasthan Municipal Election Bharatiya Janata Party List,  BJP Minority Front List Rajasthan Municipal Elections
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी की जिला प्रभारियों की लिस्ट

By

Published : Jan 8, 2021, 6:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों में 90 निकायों के होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा संगठन एक्टिव मोड पर आ चुका है. अब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी प्रदेश के निकाय चुनाव वाले सभी 20 जिलों में चुनाव की दृष्टि से जिला प्रभारी लगाए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने जिला प्रभारियों के नाम की घोषणा की.

अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी की जिला प्रभारियों की लिस्ट

भाजपा इन निकाय चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, पिछले निकाय चुनाव में लगे झटके के बाद अब परफोर्मेंस के आधार पर दिग्गजों की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी अब जिला प्रभारियों की सूची जारी कर जिलों की कमान सौंप दी है.

पढ़ें- राजस्थान निकाय चुनाव : PCC चीफ डोटासरा समेत 7 मंत्रियों और 23 विधायकों की साख दांव पर...

जारी की गई सूची में बीकानेर में रमजान अब्बासी, हनुमानगढ़ में रमजान चौपदर, चूरू में जमरदीन, झुंझुनू में आसिफ खान और शहजाद खान, सीकर में फरमान कुरैशी और अयूब खान, अजमेर में मुंसिफ अली और फरीदुद्दीन शेर, नागौर में सिकंदर बक्श, टोंक में आसिफ नकवी और मुराद अली शेख, भीलवाड़ा में इरफान खान, जैसलमेर में जीवन खान, जालौर में नईम सिलावट, पाली में रशीद अब्बासी, उदयपुर में जाकिर घाटीवाला, प्रतापगढ़ में जाहिद शेख, राजसमंद में असलम खान, चित्तौड़गढ़ में मोइनुद्दीन शेख, बांसवाड़ा में इकबाल पठान, डूंगरपुर में राजू भाई बर्तन वाला, झालावाड़ में फारुख राणा और जमील भाई, वहीं बूंदी में डॉ मुस्ताक अहमद को जिला प्रभारी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details