राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सेवा सप्ताह के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए चलाया अभियान - Rajasthan bjp

जयपुर में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर चलाए जा रहे हैं सेवा सप्ताह के दूसरे दिन प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के नारे के साथ कई कार्यक्रम किए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से और दुकानदारों से कैरी बैग का इस्तेमान छोड़ कर कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने की अपील की.

Rajasthan news,  Rajasthan bjp
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सेवा सप्ताह के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए चलाया अभियान

By

Published : Sep 15, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर चलाए जा रहे हैं सेवा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के नारे के साथ कई कार्यक्रम किए. मोर्चे से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रामगंज बाजार में आम दुकानदार और लोगों को कागज और कपड़े के बने बैग इस्तेमाल करने और प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की.

20 सितंबर तक भाजपा से जुड़े विभिन्न मोर्चे अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे

पढ़ें:महिलाओं की शादी की उम्र को लेकर मंत्री ममता भूपेश ने कही ये बात...

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व सचिव मुनव्वर खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमित मेवाती सहित जयपुर शहर से जुड़े मोर्चा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाजार में दुकानदारों के पास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी और इसमें सहयोग करने की अपील भी की. इस दौरान दुकानदारों व आम लोगों को प्लास्टिक कैरी बैग छोड़ने और कागज व कपड़े के बैग इस्तेमाल करने की अपील भी की गई.

भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि आगामी 20 सितंबर तक भाजपा से जुड़े विभिन्न मोर्चे अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न अभियानों को भी गति दी जाएगी. अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व सदस्य मुनव्वर खान और मोर्चा के महामंत्री हामिद मेवाती ने कहा कि अभियान में अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता भी आगामी 20 सितंबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में कई कार्यक्रम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details