जयपुर. प्रदेश में 20 जिलों में 90 निकायों के होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी के अग्रिम मोर्चे ने भी इसके लिए सभी 20 जिलों के 90 निकायों में प्रभारी लगा दिए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा ने भी सभी 90 निकायों में प्रभारियों की घोषणा की है. अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान और एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर इसकी घोषणा की.
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने बताया कि मोर्चे ने निकाय चुनाव 2021 के लिए प्रदेश चुनाव समन्वयक के रूप में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनने सिंह जाटव को जिम्मेदारी दी है. अजमेर नगर निगम चुनाव में प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जेदिया सहित तीन पदाधिकारी प्रत्येक नगर परिषद स्तर पर दो पदाधिकारी और प्रत्येक नगरपालिका स्तर पर एक-एक पदाधिकारी को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से 90 निकायों में लगाए गए प्रभारियों की सूची इस प्रकार है.
पढ़ें- पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
SC मोर्चा निकाय प्रभारी की सूची