जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को जिले में भाजपा महिला मोर्चा ने मेडिकल कैंप लगाया गया. बता दें कि इस मेडिकल कैंप में महिलाओं की नि:शुल्क चिकित्सा जांच की. वहीं देश को सिंगल यूज पॉलिथीन से मुक्त करने के लिए भी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाया.
सेवा सप्ताह के तहत भाजपा महिला मोर्चा ने लगाया मेडिकल कैंप मोती डूंगरी मंदिर में लगाया मेडिकल कैंप
बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप लगाया. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लिया. वहीं महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने शहर के बाजारों में पहुंच कर व्यापारियों को पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया.
पढ़ें- भरतपुरः पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़ के बीच युवक को लोगी गोली...सर्च ऑपरेशन जारी
मधु शर्मा के नेतृत्व में मोर्चा महामंत्री मंजू शर्मा, एकता अग्रवाल, प्रदेश मंत्री जय श्री गर्ग और प्रदेश पदाधिकारी बबीता शर्मा ने दुकान-दुकान घूम कर व्यापारियों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करके कपड़े और कागज के बैग का उपयोग करने की अपील की ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉलिथीन मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सके.