राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Protest Against REET Paper Leak: सीबीआई जांच की मांग को लेकर BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल

प्रदेश में रीट परीक्षा अनियमितता के मामले में चल रहे सियासी उबाल के बीच भाजपा का विरोध प्रदर्शन (BJP Protest Against REET Paper Leak) जारी है. अब भाजपा ने अपने अग्रिम मोर्चे को इस मामले में सड़क पर उतार दिया है. इसी कड़ी में आज जयपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना दिया.

BJP Protest Against Paper Leak
BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल

By

Published : Feb 3, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर.प्रदेश में रीट परीक्षा अनियमितता के मामले में चल रहे सियासी उबाल के बीच भाजपा का विरोध प्रदर्शन (BJP Protest Against REET Paper Leak) जारी है. बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आज कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना दिया गया. इस विरोध प्रदर्शन के जरिए भाजपा ने एक बार फिर रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने और शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग को बर्खास्त करने की मांग दोहराई.

कलेक्ट्रेट सर्किल पर दिए गए धरने में भाजपा जयपुर शहर, जयपुर देहात दक्षिण और उत्तर से जुड़ी महिला मोर्चा (Bjp mahila Morcha Against REET) की पदाधिकारियों और कार्यकर्ता शामिल (BJP Protest Against Paper Leak) हुई. वहीं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी के साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष भी इस धरने में मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि रीट परीक्षा अनियमितता में जो खुलासे एसओजी ने किए हैं उससे साफ हो चुका है कि इस अनियमितता में सरकार का संरक्षण भी था. इसमें कई बड़े राजनेता भी शामिल है.

पढ़ें-रीट परीक्षा अनियमितता मामले में भाजपा का धरना, दिग्गज नेताओं ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें- REET Paper Leak Case : सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

भाजपा का कहना है कि जब तक इस प्रकरण की सीबीआई से जांच (BJP Demands CBI Probe In Reet Paper Leak) नहीं होती है. बीजेपी लगातार अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी. धरने में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- REET Paper Leak Case: रीट में गड़बड़ी राजस्थान के इतिहास में न भूतो, न भविष्यति- सतीश पूनिया

संसद, विधानसभा में भी उठेगा मामला,विधायक देंगे मौन धरना: रीट परीक्षा अनियमितता से जुड़ा यह मामला (Bjp mahila Morcha Against REET) संसद सत्र के साथ ही 9 फरवरी से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के सत्र में भी भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधि उठाएंगे. बीजेपी महिला मोर्चा ने मोर्चे की प्रभारी और सांसद दिया कुमारी कोच की जिम्मेदारी दी है. तो वहीं प्रदेश नेतृत्व ने विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को सदन में उठाने की रणनीति भी बनाई है. 8 फरवरी को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी के तमाम विधायक गांधी सर्किल पर इसी मामले में 2 घंटे का मौन धरना भी देंगे.

BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल

उदयपुर में प्रदर्शन...
रीट भर्ती परीक्षा को रद्द करने और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी का विरोध-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दूसरे दिन गुरुवार भाजयुमो देहात जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. रीट भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की सीबीआई जांच करने और परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा देहात इकाई ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल प्रांगण से रैली निकाली.

सीकर में भी हल्लाबोल...
सीकर जिले के नीमकाथाना में भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से रीट परीक्षा को रद्द कराने एवं मामले की जांच सीबीआई से कराने सहित अन्य मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर तहसील अध्य्क्ष सरपंच गोपाल सैनी के नेतृत्व में नारेबाजी कर विरोध जताया गया. अध्यक्ष गोपाल सैनी ने बताया कि रीट, पटवार, एनटीपीसी, ग्रुप डी भर्तियों को लेकर उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया व प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

Last Updated : Feb 3, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details