राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

... जब लालटेन लेकर ममता सरकार के विरोध में निकले शेखावत - गजेंद्र सिंह शेखावत

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में एमबी रोड पर रोष मार्च निकाला. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हाथ में लालटेन और मोबाइल टार्च जलाकर दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अर्चना मजूमदार के साथ रोष मार्च की अगुवाई की.

Gajendra Singh Shekhawat, BJP Mahila Morcha march
... जब लालटेन लेकर ममता सरकार के विरोध में निकले शेखावत

By

Published : Apr 6, 2021, 4:09 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 4:15 AM IST

जयपुर/कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में एमबी रोड पर रोष मार्च निकाला. इस दौरान सभी ने हाथों में लालटेन और पंखी लेकर बिजली के बढ़ रहे दामों का विरोध किया.

पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के महंगे दाम के विरोध में गजेंद्र सिंह शेखावत निकाली रैली

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हाथ में लालटेन और मोबाइल टार्च जलाकर दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अर्चना मजूमदार के साथ रोष मार्च की अगुवाई की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में बिजली के दाम बहुत कम हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को भी सस्ती बिजली मिलनी चाहिए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मानिकतल्ला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कल्याण चौबे के रोड शो में हिस्सा लिया और उनका नामांकन पत्र भरवाया. केंद्रीय मंत्री शेखावत जैसे ही रोड शो में पहुंचे, चारों ओर जय श्रीराम और भारत माता की जय का नारा गुंजायमान हो गया. रोड शो के दौरान स्थानीय लोग पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे थे.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अर्चना मजूमदार के साथ गौरीपुर में घर-घर जाकर वोट मांगे. इस दौरान महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता विनोद मित्रो ने केंद्रीय मंत्री से उनके घर भोजन करने का आग्रह किया, जिसे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सहर्ष स्वीकर किया. विनोद की पत्नी दीपा मित्रो ने केंद्रीय मंत्री समेत सभी लोगों को भोजन परोसा.

तीन रोड शो में हिस्सा लेंगे शेखावत...

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बलीगंज से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट लोकनाथ चटर्जी, भवानीपुर से भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष और जोड़ासांको विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मीना देवी पुरोहित के नामांकन पत्र दाखिल और रोड शो में हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Apr 6, 2021, 4:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details