जयपुर/कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में एमबी रोड पर रोष मार्च निकाला. इस दौरान सभी ने हाथों में लालटेन और पंखी लेकर बिजली के बढ़ रहे दामों का विरोध किया.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हाथ में लालटेन और मोबाइल टार्च जलाकर दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अर्चना मजूमदार के साथ रोष मार्च की अगुवाई की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में बिजली के दाम बहुत कम हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को भी सस्ती बिजली मिलनी चाहिए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मानिकतल्ला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कल्याण चौबे के रोड शो में हिस्सा लिया और उनका नामांकन पत्र भरवाया. केंद्रीय मंत्री शेखावत जैसे ही रोड शो में पहुंचे, चारों ओर जय श्रीराम और भारत माता की जय का नारा गुंजायमान हो गया. रोड शो के दौरान स्थानीय लोग पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे थे.