राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा महिला मोर्चा गहलोत सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन, CM के इस्तीफे की मांग - protest against Gehlot government

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शनिवार को गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जाएगा.

protest against Gehlot government,  Rajasthan BJP
भाजपा महिला मोर्चा गहलोत सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

By

Published : May 29, 2021, 6:14 AM IST

जयपुर.राजस्थान में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं और भरतपुर सांसद रंजीता कोली के हमले के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा हमलावर हो गई है. सभी जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के बाद शनिवार को महिला मोर्चा की कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जाएगा.

भाजपा महिला मोर्चा गहलोत सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

पढ़ें- भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

भाजपा महिला मोर्चा के आह्वान पर राजस्थान के सभी जिलों में भाजपा महिला मोर्चा बूथ स्तर तक काली पट्टी बांधकर गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएगी और महिला सुरक्षा की विफलता को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करेंगी. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देना राजस्थान सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन राजस्थान की अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार इसमें पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

आम लोगों के साथ ही महिलाएं पूरी तरह से डरी हुई है. छोटी बच्चियों से लेकर महिला तक कोई भी यहां सुरक्षित नहीं है. दिन पहले जयपुर में एंबुलेंस में भूखी गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप हुआ. भोजन के बदले उसे अपनी अस्मत देनी पड़ी. यहां आम जनता डरी हुई है और अपराधी बेखौफ हो रहे हैं.

अलका मूंदड़ा ने कहा कि आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. भरतपुर की महिला सांसद रंजीता कोली पर भी जानलेवा हमला किया गया. उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, इसलिए उन पर यह हमला किया गया. उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आम लोगों के कोविड टेस्ट नहीं किए जा रहे और जनता को झूठ दिखाया जा रहा है.

पढ़ें- कांग्रेस राज में अपराधों का सिरमौर बना राजस्थान: कालीचरण सराफ

रंजीता कोली पर किया गया हमला ओछी मानसिकता की निशानी है. भीलवाड़ा के मांडलगढ़ के महिला तहसीलदार को भी वहां के कांग्रेस विधायक ने धमकाया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया यह भी बड़ा शर्मनाक है. गहलोत सरकार महिलाओं और आम जनता की हितैषी नहीं है. अलका मूंदड़ा ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे शनिवार को 11:00 से 12:00 के बीच अपने घरों के बाहर सरकार विरोधी नारे की तख्तियां लेकर खड़ी हो और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करें. इस दौरान महिला कार्यकर्ता काली पट्टी भी बांधी और अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details