राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खींवसर और मंडावा उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, लिस्ट में सनी देओल भी

प्रदेश में खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में खास बात यह है कि बीजेपी ने यह दोनों ही जाट बाहुल्य सीटों पर प्रचार के लिए जाट समाज से आने वाले फिल्म अभिनेता सनी देओल को 40 स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है.

jaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Oct 2, 2019, 11:28 PM IST

जयपुर.राजस्थान उपचुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्र और प्रदेश नेताओं के साथ फिल्म अभिनेता सनी देओल भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. वहीं, इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मोदी कैबिनेट में शामिल आधा दर्जन से भी अधिक मंत्रियों के साथ ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही कई आला नेताओं के नाम शामिल हैं.

उपचुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची जारी

स्टार प्रचारकों में इन्हें मिली जगह...
भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर,स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, और कैलाश चौधरी का नाम शामिल है.

पढ़ें : राजस्थान में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटीन, तंबाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर लगा प्रतिबंध

वहीं प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारियों में शामिल सांसद वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव के साथ ही प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश का नाम शामिल है. स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है.

इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, कैलाश मेघवाल, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, रामकुमार वर्मा, नरेंद्र खीचड़, सुमेधानंद सरस्वती का नाम शामिल है. वहीं, पहली बार विधायक रामलाल शर्मा, निर्मल कुमावत और जोगेश्वर गर्ग को भी इस सूची में जगह मिली है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी के साथ ही हाल ही में भाजपा में शामिल हुए गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का नाम भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details