जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर जयपुर के होटल क्राउन प्लाजा में 11 अगस्त को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद बीजेपी और आरएलपी के तमाम विधायक इसी होटल में बाड़े बंद करके रखे जाएंगे और 14 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होने पर यह विधायक एक साथ होटल से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी भी कर ली गई है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आवास पर हुई बीजेपी के प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि बैठक के लिए सभी विधायकों को फोन किए जा रहे हैं और 11 अगस्त को शाम 4 बजे तक होटल में पहुंचने को कहा है.
11 अगस्त को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक पढ़ेंःविधायकों के फोन टेप की अफवाह का मामला: DGP ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को दिए जांच के निर्देश
वहीं जिन विधायकों को गुजरात भेजा गया है, वह भी 11 अगस्त को जयपुर आ जाएंगे. कटारिया ने कहा सुरक्षा के लिहाज से विधायकों को विधानसभा सत्र तक इसी होटल में रखा जाएगा ताकि सभी विधायक एकजुट रहे और कोई भी बाहरी शख्स उनसे संपर्क ना कर सके.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बीजेपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए जाने की पूरी तैयारी हमने कर ली है. हालांकि सदन में प्रस्ताव रखने का निर्णय विधानसभा सत्र शुरू होने के दौरान ही लिया जाएगा. मतलब साफ है कि बीजेपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, बस विधायकों की अंकगणित को ध्यान में रखकर इसे उचित अवसर पर सदन में रखा जाएगा. गुलाबचंद कटारिया ने रविवार देर शाम तक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अधिकतर वरिष्ठ विधायकों को फोन के जरिए बैठक की सूचना भी दी. साथ ही सभी को मेल के जरिए पत्र भी भिजवा दिया है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे 11 अगस्त को जयपुर पहुंचकर बैठक में शामिल होंगी. फिलहाल वसुंधरा राजे दिल्ली प्रवास पर हैं.
पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: भरत मलानी और अशोक सिंह से पूछताछ करेगी एसीबी
मुख्यमंत्री के पत्र पर बोले कटारिया देर से जागी अंतरात्मा की आवाज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा सदस्यों को लिखे गए पत्र पर भी नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने चुटकी ली और कहा कि मुख्यमंत्री की नींद काफी देर बाद खुली और जिस तरह लोकतंत्र का खुला मजाक प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री उड़ा रहे हैं, उसके बाद उन्हें इस तरह की बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.