जयपुर.14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मौजूदा सत्र की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करने के लिए पार्टी आलाकमान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक केंद्रीय मंत्री और 3 पदाधिकारियों को भी भेजा गया है. बैठक में भाजपा के 72 में से 71 विधायक शामिल हुए, जबकि बीकानेर से आने वाली विधायक सिद्धि कुमारी पारिवारिक कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाईं.
बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि जिस तरह से प्रदेश में सियासी घमासान चल रहा था. उसके बाद ये माना जा रहा है कि 14 अगस्त को जब विधानसभा का सत्र शुरू होगा तो सरकार की ओर से सदन में विश्वास मत प्रस्ताव रखा जा सकता है. ऐसी स्थिति में भाजपा के तमाम विधायकों को एकजुट कर कर सदन की रणनीति तैयार की जा रही है.
पढ़ें-भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर...
वहीं, जिस तरह से बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों को भेजा गया है. वह इस बात का भी संकेत है कि पार्टी आलाकमान प्रदेश भाजपा में मौजूदा परिस्थितियों में सब को पूरी तरह एकजुट देखना चाहता है. ऐसी स्थिति में जहां कुछ मतभेद हो तो उसे इन पदाधिकारियों द्वारा आपसी बातचीत के जरिए निपटा लिया जाए.