राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक दल की बैठक में वसुंधरा, मुरलीधर राव, नरेंद्र तोमर और खन्ना सहित आला पदाधिकारी मौजूद...

जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना सहित भाजपा के कई आला पदाधिकारी मौजूद हैं.

राजस्थान बीजेपी विधायक,  जयपुर में विधायक दल की बैठक,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan politics news,  jaipur political news,  विधायक दल की बैठक,  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,  राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव
विधायक दल की बैठक

By

Published : Aug 13, 2020, 1:26 PM IST

जयपुर.14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मौजूदा सत्र की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करने के लिए पार्टी आलाकमान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक केंद्रीय मंत्री और 3 पदाधिकारियों को भी भेजा गया है. बैठक में भाजपा के 72 में से 71 विधायक शामिल हुए, जबकि बीकानेर से आने वाली विधायक सिद्धि कुमारी पारिवारिक कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाईं.

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि जिस तरह से प्रदेश में सियासी घमासान चल रहा था. उसके बाद ये माना जा रहा है कि 14 अगस्त को जब विधानसभा का सत्र शुरू होगा तो सरकार की ओर से सदन में विश्वास मत प्रस्ताव रखा जा सकता है. ऐसी स्थिति में भाजपा के तमाम विधायकों को एकजुट कर कर सदन की रणनीति तैयार की जा रही है.

पढ़ें-भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर...

वहीं, जिस तरह से बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों को भेजा गया है. वह इस बात का भी संकेत है कि पार्टी आलाकमान प्रदेश भाजपा में मौजूदा परिस्थितियों में सब को पूरी तरह एकजुट देखना चाहता है. ऐसी स्थिति में जहां कुछ मतभेद हो तो उसे इन पदाधिकारियों द्वारा आपसी बातचीत के जरिए निपटा लिया जाए.

संभव था पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी. प्रदेश की मौजूदा स्थिति और उनको लेकर चल रही सियासी चर्चा को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी थी. ऐसे में इन केंद्रीय पदाधिकारियों के जरिए प्रदेश में नेताओं के बीच चल रहे छोटे मोटे मतभेद को दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नहीं, CM गहलोत की अध्यक्षता में होगी विधायक दल की बैठक : महेश जोशी

केंद्र से शामिल हुए यह नेता...

बैठक में केंद्रीय आलाकमान की ओर से चार प्रमुख नेताओं को भेजा गया है, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना शामिल हैं. बैठक के दौरान मंच पर इन पदाधिकारियों के साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी जगह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details