राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हमारे विधायकों के कैंप में नाचना, गाना और मनोरंजन नहीं केवल प्रशिक्षण होगा : राजेंद्र राठौड़ - BJP legislators meeting

राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन हुआ है. इस दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि इस कैंप में विधायकों के लिए नाचना, गाना, सांस्कृतिक कार्यक्रम या मनोरंजन नहीं होगा, बल्कि पार्टी से जुड़ा प्रशिक्षण होगा.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  राजस्थान राज्यसभा चुनाव,  भाजपा विधायकों का कैंप,  विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़,  भाजपा विधायकों की बैठक
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़

By

Published : Jun 16, 2020, 12:55 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा विधायकों की कैंप के रूप में बाड़ाबंदी की जा रही है, लेकिन इस कैंप में विधायकों के लिए नाचना, गाना, सांस्कृतिक कार्यक्रम या मनोरंजन नहीं होगा, बल्कि पार्टी से जुड़ा प्रशिक्षण होगा. साथ ही मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियों की जानकारी यहां दी जाएगी. ये कहना है प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का.

भाजपा विधायक दल की बैठक

इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी तीखा कटाक्ष किया और यह तक कह दिया कि आजकल रघु शर्मा को बोलते समय भूलने की आदत है. इसलिए उनके बोले हुए को हम गंभीरता से नहीं लेते. बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधायकों का कैंप करने का मकसद उन्हें राज्यसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण देना है.

पढ़ेंःसमझौता लागू नहीं होने से गुर्जर संघर्ष समिति नाराज, सरकार ने गठित की 4 मंत्रियों की समिति

लेकिन इस कैंप को लेकर भी यदि कांग्रेस के चिकित्सा मंत्री कोई आरोप लगाते है तो उस पर कोई उत्तर नहीं बनता. क्योंकि हमने 10 दिन पहले कैंप नहीं किया, बल्कि मात्र 2 दिन का कैंप है, जिसमें नए विधायकों को मतदान की जानकारी दी जाएगी.

कैंप में आमोद-प्रमोद नहीं होगा : राजेंद्र राठौड़

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार होटल में हो रहे भाजपा विधायकों के कैंप में किसी प्रकार के मनोरंजन की कोई गुंजाइश नहीं है. क्योंकि यहां इन्हें प्रशिक्षण के लिए लाया गया है. राठौड़ के अनुसार देश और प्रदेश में कोरोना का संक्रमण चल रहा है. ऐसी स्थिति में भाजपा विधायक होटल में रुक कर सांस्कृतिक संध्या, गेम, मनोरंजन नहीं करेंगे. पार्टी से जुड़ा प्रशिक्षण ही लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details