जयपुर: नगर निगम चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच अब बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के कुछ नेताओं की चुनाव आयोग में शिकायत की है. प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पर राज्य सरकार के विभागों द्वारा दर्शित उपलब्धि के पोस्टर, बैनर, कटआउट और होर्डिंग का खुलेआम प्रदर्शन और पार्षद चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को गलत तरीके से लुभाने का आरोप लगाया है.
नरूका के नेतृत्व में विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अरविंद कुमार पारीक और अन्य ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले इन कांग्रेस नेताओं पर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की. विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के आदेशों की खुली अवहेलना की जा रही है. साथ ही कोविड-19 जैसी महामारी में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की भी अवहेलना हो रही है.