जयपुर. भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में पिछले 45 वर्ष से बंद भगवान देवनारायण मंदिर को वापस श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र (Bjp leaders wrote letter to CM Gehlot) लिखा है. वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट (kirodi lal meena tweet to cm Gehlot) कर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है.
पूनिया और गुर्जर ने मंदिर खोले जाने और पूजा-अर्चना शुरू करवाने के साथ ही मंदिर खुलवाए जाने को लेकर हुए आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमे भी वापस लेने की मांग की. पत्र में लिखा कि मंदिर पिछले 45 वर्ष से बंद होने के कारण गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों व संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है. इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने लिखा कि 45 वर्ष से बंद इस मंदिर को खोले जाने और पूजा-अर्चना शुरू करवाने के संबंध में गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों और संगठन के लोगों ने प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया है लेकिन मंदिर खोले जाने को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है.