राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजे, पूनिया, राठौड़ सहित BJP नेताओं ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं - हिंदी दिवस

देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर राजस्थान BJP के नेताओं ने देश और प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

Rajasthan news, राजस्थान बीजेपी
राजस्थान बीजेपी ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

By

Published : Sep 14, 2020, 2:15 PM IST

जयपुर.14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर राजस्थान के नेताओं ने ट्वीटर मातृभाषा हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रतिपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने देश व प्रदेश वासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मातृभाषा हिंदी ने सदियों से भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारत के नवनिर्माण तक देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है, जय हिंद जय हिंदी.

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके विकास हेतु समर्पित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करता हूं. हम सभी ज्ञान और साहित्य भंडार से परिपूर्ण हमारी हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर इसके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा 'निज भाषा उन्नति अहे सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के मिटत हिय के सूल. हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी पहचान है. राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का प्रतीक है. आइए हिंदी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भागीदारी निभाएं.

यह भी पढ़ें.हिंदी दिवस विशेष: विश्व विरासत जयपुर के परकोटा की हर गली हर बाजार में है हिन्दी की रंगत

नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी ट्विटर के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी है. बेनीवाल ने लिखा कि राष्ट्रीय एकता की सूत्रधार पर हम सभी की पहचान हिंदी ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details