जयपुर.14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर राजस्थान के नेताओं ने ट्वीटर मातृभाषा हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रतिपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने देश व प्रदेश वासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मातृभाषा हिंदी ने सदियों से भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारत के नवनिर्माण तक देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है, जय हिंद जय हिंदी.
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके विकास हेतु समर्पित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करता हूं. हम सभी ज्ञान और साहित्य भंडार से परिपूर्ण हमारी हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर इसके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें.