जयपुर. वैश्विक महामारी के रूप में उभरे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का प्रदेश के सभी भाजपा नेताओं ने समर्थन किया है. साथ ही प्रधानमंत्री की अपील के बाद यह भी कहा है कि कोरोना से जंग के लिए तमाम भारतवासी एकजुट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाकर पूरे विश्व में इसका मैसेज देंगे.
प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश को सुनने के लिए देशवासियों के साथ ही प्रदेश भाजपा के तमाम नेता भी टीवी के सामने डटे रहे. प्रधानमंत्री की अपील के बाद नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम की इस अपील को आगे पहुंचाने का काम किया.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से इस जंग में प्रधानमंत्री ने जो सामूहिक संकल्प लेने के लिए कहा है देश की जनता लेगी और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बना कर इस जंग में महामारी से लड़ रहे लोगों का भी शाम 5 बजे साइरन और थाली बजाकर अभिनंदन करेंगे.
पढ़ें-PM मोदी कल Corona virus को लेकर सभी राज्यों के CM से करेंगे VC, प्रदेश सरकार रखेगी ये मांग
वहीं, भाजपा नेत्री और पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कोरोना से जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ हैं. शर्मा के अनुसार यह प्रधानमंत्री की अपील जरूर है और इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए बल्कि देश हित में देखा जाए और कोरोना की जंग में देश हित में सभी देशवासी एकजुटता के साथ संकल्प लेकर जुटे.