राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चूरू गैंगवार मामला: वसुंधरा, राठौड़ और बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - चूरू में फायरिंग

चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मोदी में हुई गैंगवार की घटना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने इस घटना को अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया.

case of firing in Churu, gangwar incident in Churu
वसुंधरा, राठौड़ और बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Feb 5, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर. चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मोदी में हुई गैंगवार की घटना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने इस घटना को अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया. राठौड़ और बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है.

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए हमीरवास थाना इलाके की इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि गैंगवार की यह घटना राजस्थान में अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी कानून व्यवस्था की बेबसी बयां कर रही है. राजे ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा कि पुलिस तंत्र से बेखौफ इन बदमाशों को किसका संरक्षण प्राप्त है.

वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपराध बेलगाम अपराधी देखो. राठौर ने गैंगवार की इस घटना को प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए लिखा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है और जंगलराज का यह प्रमाण भी है. राठौड़ के अनुसार पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते चूरू जिला अपराधियों की ऐशगाह बन गया है और गैंगवार आम बात हो गई है.

पढ़ें-चूरू में बदमाशों ने किया गैंगवार, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर इस मामले में कहा कि इस घटना ने पुनः साबित कर दिया है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लचर है और जंगलराज कायम है. बेनीवाल ने कहा कि सरकार की नाकामी और पुलिस का इकबाल खत्म होने से आम जन में शासन के प्रति रोष व्याप्त है.

ये वकील कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए

शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े एडवोकेट रोहित गौतम सहित कई वकीलों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इन्हें बीजेपी मुख्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान पार्टी का दुपट्टा ओढ़ा कर बीजेपी में शामिल किया. बीजेपी की ओर से जारी प्रेस नोट में दावा किया जा रहा है कि यह तमाम वकील कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, लेकिन कांग्रेस में इन वकीलों के पास क्या दायित्व और पद था इसकी जानकारी पार्टी की ओर से जारी बयान में नहीं दी गई.

एडवोकेट रोहित गौतम के साथ बीजेपी ज्वॉइन करने वाले वकीलों में हरिचरण गौतम नेम सिंह गुर्जर प्रशांत विजयवर्गीय दीपेश शर्मा महेंद्र गौतम राजेंद्र गौतम रुचि राघव अलमास खानाम के नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details