जयपुर. चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मोदी में हुई गैंगवार की घटना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने इस घटना को अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया. राठौड़ और बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए हमीरवास थाना इलाके की इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि गैंगवार की यह घटना राजस्थान में अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी कानून व्यवस्था की बेबसी बयां कर रही है. राजे ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा कि पुलिस तंत्र से बेखौफ इन बदमाशों को किसका संरक्षण प्राप्त है.
वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपराध बेलगाम अपराधी देखो. राठौर ने गैंगवार की इस घटना को प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए लिखा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है और जंगलराज का यह प्रमाण भी है. राठौड़ के अनुसार पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते चूरू जिला अपराधियों की ऐशगाह बन गया है और गैंगवार आम बात हो गई है.
पढ़ें-चूरू में बदमाशों ने किया गैंगवार, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत