जयपुर.प्रदेश में उफान मारती सियासत के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी चर्चाओं में है. अब तक इस पूरे सियासी घटनाक्रम से वसुंधरा राजे दूर ही रही और चर्चा इसलिए भी कि इस सियासत के बीच बार-बार किसी ना किसी तरह उनका नाम उछलता रहा. सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से ट्विटर के जरिए वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के गठजोड़ के आरोप पर अब भाजपा में घमासान है.
इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तक इस मामले में बेनीवाल को नसीहत दे रहे हैं, जबकि बेनीवाल कहते हैं कि उनका यह ट्वीट उनके स्टाफ ने डाल दिया क्योंकि उन्होंने मीडिया में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
पढ़ें-LIVE : सचिन पायलट गुट की HC में दलील, विधानसभा के बाहर लागू नहीं होता व्हिप
वसुंधरा का नाम इस मामले में नहीं घसीटा जाना चाहिएः पूनिया
मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि वसुंधरा राजे हमारी सम्मानित नेत्री हैं और भाजपा में उनका और उनके परिवार का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने यह भी कहा इस तरह के मामलों में वसुंधरा राजे का नाम नहीं घसीटा जाना चाहिए. पूनिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उन्होंने और नेता प्रतिपक्ष ने भी इस मामले में हनुमान बेनीवाल को नसीहत दे दी है.