जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा के सभी विजयी जिला प्रमुखों एवं प्रधानों को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के परिश्रमी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के परिश्रम के बूते भाजपा ने यह जीत हासिल की है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सभी विजय जिला प्रमुख और प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को नकार दिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि विपक्ष में रहते प्रदेश में भाजपा का अब तक के राजनीतिक इतिहास में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह जीत केंद्र की मोदी सरकार की किसानों की समर्थित नीतियों की जीत है. यह जीत राष्ट्रवाद के विचार की जीत है. यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है. साथ यह पराजय है कांग्रेस सरकार के 2 साल के कुशासन की.
पढ़ें-राजस्थान: जिला प्रमुख चुनाव के अजब-गजब नतीजे और नए समीकरण, इन जगहों पर आए रोचक परिणाम...
भाजपा 21 जिला परिषदों में से 12 जिला परिषदों में कामयाब हुई है. कांग्रेस पार्टी को 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. 222 पंचायत समितियों में से 100 से अधिक पंचायत समितियों में भाजपा ने जीत दर्ज कर की है. सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर जिला प्रमुख और प्रधान चुनाव में खूब जोड़-तोड़ करने की कोशिश की, लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की, जिससे भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया.
जनता ने नाकारा- कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी भाजपा की इस जीत से पर बयान देते हुए कहा कि जनता ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है. कटारिया ने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस में सभी प्रकार के हथकंडे जीत के लिए अपनाएं, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया और इससे यह प्रमाणित होता है कि कांग्रेस पार्टी आमजन में अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.