चूरू.चूरू में गैंगवार के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री को ठहराया जिम्मेदार. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में गैंगवार की घटनाओं से आमजन डरा हुआ है. प्रदेश में सरकार का कोई इकबाल नहीं है.
चूरू में गैंगवार के बाद बीजेपी नेताओं ने गहलोत सरकार पर बोला हमला उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है. जिस तरीके से दिनदहाड़े गांव की चौपाल में फायरिंग होती है. लोगों की हत्या करके अपराधी सीमा से पार चले जाते हैं. घटना होने के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है, यह साफ दर्शाता है कि किस तरीके से राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर अपराधियों में कोई डर नहीं है. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद गृह विभाग का जिम्मा संभाल रखा है. इसलिए इसकी सीधी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है.
पढ़ें:अक्षय कुमार स्टारर बच्चन पांडे की स्टारकास्ट पर लगे गंभीर आरोप, जैसलमेर कोर्ट में परिवाद दायर
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी चूरू में गैंगवार की घटना को लेकर सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए. पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैए से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं, कल जो गैंगवार की घटना घटित हुई वह घटना पूरे राजस्थान को शर्मसार करने वाली है. यह पहली गैंगवार की घटना नहीं है, राजस्थान के अंदर अब श्रंखला बनती जा रही है. धीरे-धीरे इस प्रकार की गैंगवार घटना होना अब आम बात हो चुकी है. आज राजस्थान के अंदर कानून के राज के स्थान पर खनन माफिया, बजरी माफिया, भू माफिया और शराब माफिया का राज है. कानून का कहीं राज नहीं है.
रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार को इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जो भी दोषी है उन दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. कम से कम इस प्रजातंत्र के अंदर कानून सबके लिए सर्वोपरि है तो कानून का राज स्थापित हो, इस तरीके से जो घटना घटित हो रही है. उन पर विराम लगवाने के राजस्थान सरकार करे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी का जीना दुर्लभ हो जाएगा.