राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संगठन में पदों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर राजस्थान BJP ने केंद्रीय नेतृत्व को भेजा प्रस्ताव - राजस्थान बीजेपी

राजस्थान बीजेपी में संगठनात्मक पदों में बढ़ोतरी हो सकता है. हाल ही राजस्थान बीजेपी के अग्रिम मोर्चे के प्रदेश अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं की सक्रियता देखकर पदों में इजाफा करने की बात कही थी. अगर पार्टी आलाकमान से हरी झंडी मिलेगी तो जल्द ही पदाधिकारियों के पदों में भी इजाफा होगा.

राजस्थान बीजेपी, Jaipur news
राजस्थान बीजेपी संगठन के पदों में हो सकती है बढ़ोतरी

By

Published : Jan 22, 2021, 2:49 PM IST

जयपुर. आने वाले दिनों में राजस्थान भाजपा और उसके मोर्चों में पहले से तय संगठनात्मक पदों में इजाफा हो सकता है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों और कुछ जिलों के अध्यक्षों की मांग को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखा है. यदि पार्टी आलाकमान की ओर से इस पर हरी झंडी मिलती है तो जल्द ही पार्टी के परिवार में पदाधिकारियों की संख्या में इजाफा होगा.

राजस्थान बीजेपी संगठन के पदों में हो सकती है बढ़ोतरी

हाल ही में प्रदेश भाजपा के अग्रिम मोर्चे के प्रदेश अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या और सक्रियता को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से आग्रह किया था कि मौजूदा कार्यकारिणी और प्रदेश पदाधिकारियों के संगठनात्मक पदों में यदि कुछ और इजाफा हो जाए तो ज्यादा से ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ताओं को पद देकर जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों ने तर्क भी दिया था कि राजस्थान में बीजेपी विपक्ष में है और जिस तरह भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है, उसको देखते हुए यदि पदाधिकारियों के पदों में भी इजाफा हो तो फिर पार्टी को ना केवल और अधिक मजबूती मिलेगी बल्कि कार्यकर्ताओं को दायित्व मिलने पर वे और ज्यादा सक्रियता से काम भी करेंगे.

यह भी पढ़ें.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा CM गहलोत को पत्र, आशा सहयोगिनियों को लेकर उठाई मांग

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में भी यह मामला उठा, तब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने यह कहा कि यह मामला केंद्रीय नेतृत्व के पास गया हुआ है और वहां से मंजूरी मिलने पर ही वे कुछ कर पाएंगे.

वर्तमान में प्रदेश के ये पद है मोर्चा में स्वीकृत

वर्तमान भाजपा संगठन की संरचना के आधार पर पदों की बात करें तो मोर्चा में 1 प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही 2 महामंत्री, 6 उपाध्यक्ष, 6 सचिव, 2 महामंत्री और 1 कोषाध्यक्ष का पद स्वीकृत है. लिहाज से इसके अलावा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अपने कार्यालय मंत्री प्रवक्ता मीडिया समन्वयक आदि की नियुक्ति कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details