जयपुर.अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन को करोड़ों लोगों ने वर्चुअली देखा. राजस्थान भाजपा के नेताओं ने भी बीजेपी मुख्यालय से वर्चुअली भूमि पूजन का कार्यक्रम देखा. इसके लिए बाकायदा बीजेपी मुख्यालय में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. बीजेपी मुख्यालय में भूमि पूजन से पहले भजन भी गाए गए. साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भगवान राम के भव्य फोटो के आगे दीप जलाकर मिठाई बांटी.
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारों से भाजपा मुख्यालय गुंजता रहा. सतीश पूनिया ने कहा कि यह विश्व इतिहास की एक ऐतिहासिक घटना है. यह भारत माता और वंदे मातरम के गूंज की शुरुआत है. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा हैं. वर्षों से लोगों को इसका इंतजार था. अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला तो रख दी गई है, अब हम सबको भी अपने मन में अयोध्या और राम मंदिर बनाना चाहिए ताकि हमारा मन भी पावन हो और हम भगवान राम के दिखाए आदर्शों पर चलें.