राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: वर्चुअल तरीके से भाजपा नेताओं ने देखा राम मंदिर भूमि पूजन - ram mandir

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को राजस्थान भाजपा के नेताओं ने वर्चुअली देखा. इसके लिए भाजपा कार्यालय में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. सतीश पूनिया ने इसे विश्व इतिहास की ऐतिहासिक घटना बताया.

ram janam bhumi pujan, satish poonia
वर्चुअल तरीके से भाजपा नेताओं ने देखा राम मंदिर भूमि पूजन

By

Published : Aug 5, 2020, 5:06 PM IST

जयपुर.अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन को करोड़ों लोगों ने वर्चुअली देखा. राजस्थान भाजपा के नेताओं ने भी बीजेपी मुख्यालय से वर्चुअली भूमि पूजन का कार्यक्रम देखा. इसके लिए बाकायदा बीजेपी मुख्यालय में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. बीजेपी मुख्यालय में भूमि पूजन से पहले भजन भी गाए गए. साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भगवान राम के भव्य फोटो के आगे दीप जलाकर मिठाई बांटी.

सतीश पूनिया ने इसे विश्व इतिहास की ऐतिहासिक घटना बताया

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारों से भाजपा मुख्यालय गुंजता रहा. सतीश पूनिया ने कहा कि यह विश्व इतिहास की एक ऐतिहासिक घटना है. यह भारत माता और वंदे मातरम के गूंज की शुरुआत है. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा हैं. वर्षों से लोगों को इसका इंतजार था. अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला तो रख दी गई है, अब हम सबको भी अपने मन में अयोध्या और राम मंदिर बनाना चाहिए ताकि हमारा मन भी पावन हो और हम भगवान राम के दिखाए आदर्शों पर चलें.

बीजेपी मुख्यालय में लगे जय श्री राम के नारे

पढ़ें:अयोध्या में भूमि पूजन के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान तल्लीनता से भाजपा नेताओं ने भूमि पूजन कार्यक्रम देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन भी सुना. इस दौरान कई बार जय श्रीराम के नारे भी लगे. कार्यक्रम समाप्ति के दौरान कार्यालय में रखे भगवान राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें मिठाई का भोग लगाया गया और कार्यकर्ताओं में प्रसाद वितरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details