जयपुर. अयोध्या भूमि विवाद में फैसला आने के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय पूरे देश के लिए शिरोधार्य. सत्य शाश्वत होता है. यह फैसला भी सत्य की ही जीत है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए देश में शांति बनाए रखने की अपील की.
अयोध्या मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया - BJP leaders react in Ayodhya case
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वहीं, राजसमंद जिले से बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने भी ट्वीट कर कहा कि श्री राम जी के जन्म स्थल को लेकर सुप्रीम के ऐतिहासिक निर्णय का मैं स्वागत करती हूं. साथ ही दिया कुमारी ने ट्वीट के जरिए सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर कहा कि जिस क्षण का पूरे देश को वर्षों से इंतजार था, वो आज इस फैसले के माध्यम से पूर्ण हुआ. पूनिया ने ट्वीट के जरिए सांप्रदायिक-एकता, समन्वय और शांति बनाए रखने की अपील की.