जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच इससे बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ को बार-बार धोने जैसी मेडिकल एडवाइजरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन इसको भी भाजपा नेताओं ने अपने राजनीतिक प्रचार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जी हां, भाजपा नेताओं के मुंह पर लगने वाले मास्क पर इन दिनों भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल देखा जा सकता है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी का यही मास्क इन दिनों चर्चा का विषय हैं.
सतीश पूनिया ने भी पहना... किरण माहेश्वरी ने तो बकायदा अपने मास्क पर पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ ही अपना नाम भी लिखावा रखा है. माहेश्वरी से जब ईटीवी भारत ने इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा ना केवल वे अपने लिए बल्कि जो भी कार्यकर्ता चाहेगा उसके लिए भी इस तरह के मास्क उपलब्ध कराएंगी. माहेश्वरी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र राजसमंद में महिला कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे बड़ी संख्या में मास्क का निर्माण कराकर लोगों में निशुल्क वितरित करवा रही है.
बीजेपी नेताओं का 'कमल' मास्क पढ़ेंःराज्यसभा में मतदान से पहले विधायकों को रखना होगा इन 'खास' बातों का ध्यान...खुद सुनिए महेश जोशी ने क्या कहा
माहेश्वरी इन दिनों भाजपा विधायकों के कैंप में शामिल है. जहां राज्यसभा चुनाव से जुड़ा प्रशिक्षण चल रहा है. प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा ने इस बार राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत के रूप में 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे है, जबकि संख्या बल के आधार पर भाजपा महज एक ही सीट जीत सकती है. बावजूद उसके किरण माहेश्वरी का दावा है कि जब पार्टी ने दूसरा प्रत्याशी उतारा है तो जीतने के लिए ही उतारा है और जीतेंगे भी. माहेश्वरी का यह सियासी बयान है लेकिन हकीकत से बहुत दूर नजर आता है.
कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद सबको पता है कि से कहां वोट डालना है- माहेश्वरी
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. महेश्वरी के अनुसार हर विधायक को पता है कि उसे किसे वोट देना है और चुनाव का गणित भी सिंपल है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस प्रकार के आरोप लगाना बेहद निंदनीय है. माहेश्वरी ने बताया कि कांग्रेस परिवार में आपस में आंतरिक कलह है, जिसके चलते कांग्रेस ने 10 दिन पहले ही अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी. लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है क्योंकि पार्टी से जुड़े तमाम विधायक एकजुट है.