चाकसू (जयपुर). दौसा गांव के इलाके में विवाहिता से गैंगरेप और हत्या के मामले में आरोपियों को (Protest In Jaipur against Dausa Gangrape Case) सजा दिलवाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं के साथ सर्व समाज के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. कोटखावदा तहसील मुख्यालय के सामने लोग धरनास्थल पर इक्कट्ठा होने लगे हैं. धरने में शामिल होने के लिए बीते दिनों गांव-गांव में पीले चावल बांटे गए थे. धरने में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे.
पूर्व राज्यमंत्री विकेश खोलिया ने बताया कि आज कोटखावदा और गरुड़वासी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान आज बंद रखे गए हैं. अनिश्चितकालीन धरने को लेकर गठित संघर्ष समिति अध्यक्ष श्रवण गुर्जर ने भी पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय और 25 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, सभी आरोपियों को फांसी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग पर जोर दिया है.
पढ़ें-Big News : दौसा में महिला से गैंगरेप और फिर हत्या मामले में आरोपी दो भाई गिरफ्तार...
पंचायत समिति प्रधान प्रहलाद मीणा, भाजपा नेता रामअवतार बैरवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, राडोली सरपंच रमेश मीणा सहित कई लोग धरने को लेकर व्यवस्था में जुटे हुए हैं. इससे पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने धरनास्थल का जायजा (BJP leaders protest in Dausa) लिया. उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा, कोटखावदा तहसीलदार मुकेश मीणा, पुलिस के उच्च आलाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर सर्व समाज की ओर से आयोजित हो रहे अनिश्चितकालीन धरने को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों से बात की. कानून व्यवस्था को लेकर धरना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
क्या था मामला?:रविवार 24 अप्रैल को विवाहिता अपने माता-पिता से मिलने जयपुर से दौसा के लिए बस से रवाना हुई थी. जब पीड़िता घर नहीं पहुंची, तो रविवार शाम उसके माता-पिता ने दौसा के रामगढ़ पचवारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. महिला का शव सोमवार 25 अप्रैल तड़के पुलिस ने बरामद कर लिया. दौसा पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि महिला दौसा में अपने गांव के बस स्टैंड पर पहुंची और अपने घर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान आरोपी लिफ्ट देने के बहाने महिला को गांव ले जाने की बजाय वन क्षेत्र में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था.