राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ विधायक गौतमलाल मीणा को दी वर्चुअल श्रद्धांजलि - भाजपा राजस्थान परिवार

भाजपा नेता ने विधायक गौतमलाल मीणा को वर्चुअल श्रद्धांजलि अर्पित की. जहां सभी ने मंत्रोच्चारण के बाद मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

गौतमलाल मीणा को वर्चुअल सभा में श्रद्धांजलि, Tribute to Gautamlal Meena in virtual gathering
गौतमलाल मीणा को वर्चुअल सभा में श्रद्धांजलि

By

Published : May 22, 2021, 6:27 AM IST

जयपुर. भाजपा राजस्थान परिवार ने वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पार्टी के धरियावद से विधायक रहे गौतमलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही मंत्रोच्चारण के बाद मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि, हमारे साथी वरिष्ठ विधायक गौतमलाल मीणा बहुत सरल सहज स्वभाव के थे. सदैव आमजन के बीच रहकर उनकी सेवा में लगे रहे और पार्टी और लोगों के प्रति हमेशा समर्पित रहे. सम्पूर्ण समर्पण से लोगों की आवाज उठाते थे. कोरोना काल में भी लोगों के सेवा में जुटे रहे. आदिवासी अंचल के एक महत्वपूर्ण सदस्य की कमी सदा पार्टी को खलेगी, लेकिन हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि उनके विचार को आगे बढ़ाएं. वे शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन वैचारिक रूप से सदा हमारी स्मृतियों में रहेंगे. उनके परिवारजन को इस दुख की घड़ी में ईश्वर संबल प्रदान करें.

पढे़ं-अजमेर सेंट्रल जेल से 38 कैदी रिहा, 60 पर जल्द फैसला

प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि, गौतमलाल मीणा बहुत लंबे समय तक संगठन, समाज और क्षेत्र के नागरिकों की सेवा में लीन रहे. वे सहज, सरल, विनम्र स्वभाव के कार्यकर्ता थे. जिस सुदूर क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया, वह अशिक्षा से ग्रस्त था. उन्होंने विषम भौगौलिक, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों में हर तबके के उत्थान का कार्य किया. सबके हृदय में मीणा ने सहजता और सरलता से बड़ा स्थान बनाया था.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा के विस्तार में गौतमलाल मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. धरियावद एवं लसाडिया क्षेत्र में ना केवल आदिवासी समाज के उत्थान में भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में बड़ा योगदान दिया.

संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिवारजनों को हौंसला देने की ईश्वर से प्रार्थना की. राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने गौतमलाल को याद करते हुए कहा कि, वे 2013-2018 के दौरान मेरे साथ विधायक थे, सरल स्वभाव के थे, आदिवासी अंचल की समस्त जानकारी उनके पास रहती थी. आदिवासी क्षेत्र से लगातार तीन बार जीतकर ना केवल क्षेत्र, बल्कि संगठन का भी विस्तार किया.

पढे़ं-झालावाड़ कांग्रेस ने टूलकिट विवाद में भाजपा नेताओं के खिलाफ पेश किया परिवाद

केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गौतमलाल का निधन संगठन के लिए बड़ी क्षति है, सरल स्वभाव के धनी मीणा सदा अपने क्षेत्र की जनता के लिए प्रतिबद्ध रहे. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, गौतमलाल मीणा का व्यक्तित्व सादगी और दूरदर्शिता से परिपूर्ण था, आदिवासी समाज के उत्थान में उनकी प्रमुख भूमिका रही.

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, गौतमलाल मीणा आदिवासी अंचल के श्रेष्ठ कार्यकर्ता थे. शांति, सहजता और सरलता के साथ जनसेवा में लीन रहते थे. उनके जाने से न केवल आदिवासी अंचल में बल्कि पूरे राजस्थान में अपूरणीय क्षति हुई है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कहा कि, हमारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य के रूप में गौतमलाल मीणा ने सदा समाज के हित में कार्य किए. कोरोना के संकटकाल में वे स्वयं जनसेवा में जुटे रहे. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि, सरलता, सादगी, सज्जनता और सेवा के धनी मीणा का जाना बहुत बड़ी क्षति है.

गौतमलाल मीणा के पुत्र कन्हैया मीणा ने कहा कि, पिताजी का जाना परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है. इस दुखद घड़ी में संगठन और कार्यकर्ताओं ने जो संबल दिया है, उसके लिए हमारा परिवार सबका आभार प्रकट करता है. प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने गौतमलाल मीणा का जीवन परिचय रखा.

पढे़ं-राजस्थान बीजेपी OBC मोर्चा ने की 40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा

वर्चअल श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महामंत्री दिया कुमारी, सुशील कटारा, भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, माधोराम चौधरी, मुकेश दाधीच, नारायण सिंह देवल, हेमराज मीना, प्रसन्न चंद मेहता, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, महेंद्र जाटव, महेंद्र यादव, सांसद राजेन्द्र गहलोत, सीपी जोशी, कनकमल कटारा, रामकुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, विधायक अनीता भदेल, अर्जुन लाल मीणा, बाबूलाल खराड़ी, चंद्रभान सिंह आक्या, चुन्नीलाल गरासिया, दीप्ति महेश्वरी, गोपीचंद मीना, पूर्व विधायक श्रीचंद्र कृपलानी, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने गौतमलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details