जयपुर. राजधानी के परकोटे में हुए बबाल के बाद बुधवार को बीजेपी नेताओं का एक दल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचा. बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने के बाद बीजेपी नेताओं ने परकोटे के लोगों से मुलाकात की.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जब राजधानी जयपुर में इस तरह का माहौल है और पुलिस उसको काबू नहीं कर पा रही तो प्रदेश के अन्य जिलों में कानून की स्थिति कैसी है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने और इस तरह की घटना दोबारा घटित ना हो इसका विश्वास जनता को दिलाने की बात कही. पुलिस कमिश्नर ने बीजेपी के नेताओं को माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जल्द और सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है.