राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेयजल समस्या को लेकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर व अधिकारियों से की मुलाकात, की ये मांग

गर्मी के दिनों में जयपुर शहर में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर और पेयजल अधिकारियों से मुलाकात की. भाजपा सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, व विधायक लाहोटी ने पानी को लेकर आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. ग्रामीण इलाकों में फ्लोराइड की गंभीर समस्या की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया.

जयपुर में पेयजल समस्या,  जयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  जयपुर में फ्लोराइड समस्या,  drinking water problem,  jaipur news,  rajasthan news,  Fluoride problem in jaipur,
पेयजल समस्या के समाधान के लिए भाजपा नेताओं ने कलेक्टर व पेयजल अधिकारियों से मुलाकात कर कराया समस्याओं से अवगत कराया

By

Published : Jun 5, 2020, 8:03 PM IST

जयपुर. शहर में पेयजल किल्लत से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए भाजपा नेता अब सक्रिय हो गए हैं. सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और विधायक अशोक लाहोटी ने जयपुर कलेक्टर और पेयजल अधिकारियों से मुलाकात की. भाजपा नेताओं ने अलग-2 इलाकों में आ रही इन पेयजल समस्याओं से अवगत कराया. अगले 7 दिन में इसके समाधान की मांग भी की.

जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई इस बैठक के दौरान जयपुर संसदीय क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जहां आवश्यकता है वहां बोरिंग व हेड पंप लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और जिन इलाकों में बीसलपुर से पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन डाल दी गई है उनमें जल्द से जल्द बीसलपुर की सप्लाई शुरू करने के भी निर्देश दिए. ताकि कोई भी व्यक्ति भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत से परेशान ना हो.

पढ़ें:चिकित्सा मंत्री के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- प्रदेश के इतिहास के सबसे असफल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

बैठक के दौरान तीनों ही जनप्रतिनिधियों ने बगरू, आदर्श नगर, हवामहल, विद्याधर नगर और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में फ्लोराइड की गंभीर समस्या की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया और साथ ही यह भी कहा कि वे शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर नए बोरिंग और हेड पंप का निर्माण प्रारंभ करें। वहीं वार्ड 49, 50, 51 में डाली जा चुकी बीसलपुर पाइप लाइन की टेस्टिंग करा कर उसमें पेयजल आपूर्ति शुरू करें.

सांसद बोहरा ने विद्याधर नगर के लोहा मंडी स्थित बालाजी विहार 22 को बालाजी विहार 29 में जाने वाली पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति करने और नांगल जैसा बोहरा में स्थित कॉलोनियों को बीसलपुर पाइप में हेड पंप बोरिंग के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. बोहरा ने सांसद निधि कोष से निर्मित होने वाले हेडपंप और बोरिंग निर्माण में भूमि संबंधित दस्तावेज और तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:प्रकृति से सामंजस्य बनाएं वरना रौद्र रूप दिखा देगी : राज्यपाल

ताकि इन दस्तावेजों के अभाव में बोरिंग व हेड पंप के निर्माण में अनावश्यक विलंब ना हो. साथ ही बोरिंग की समय समय पर मरम्मत की जाए, जहां नई पाइप लाइन जोड़ने की जरूरत हो वहां पाइपलाइन लगाई जाए और बिजली कनेक्शन के अभाव में कोई भी बोरिंग का काम ना अटके इसकी भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. बैठक में विधायक लाहोटी और वरिष्ठ नेता अशोक परनामी ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं रखी और इसके समाधान का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details