राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर बनने की खुशी में प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने घरों में जलाए दीपक - राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद से ही प्रदेश में हवन, यज्ञ समेत कई कार्यक्रम हो रहे हैं. इस अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. राजधानी जयपुर में भी घर-घर में दीपक जलाए गए और ऐतिहासिक दीपावली मनाई गई.

Shri Ram Aarti, Ram temple construction
राम मंदिर बनने की खुशी में प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने घरों में जलाए दीपक

By

Published : Aug 6, 2020, 2:30 AM IST

जयपुर.अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होने की खुशी में लोग मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश भर में बीजेपी नेताओं ने भी अपने घरों में दीपक जलाए और अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होने की खुशी मनाई. जयपुर के आगरा रोड 52 फीट हनुमान मंदिर और जनता कॉलोनी सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. जहां भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने दीपक से आरती की.

राम मंदिर बनने की खुशी में प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने घरों में जलाए दीपक

सभी ने दीपक जलाकर भगवान श्री राम के जयकारे लगाए. राम मंदिर के निर्माण के लिए सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, स्वेज फार्म से चांदी की ईट रवाना करने का कार्यक्रम पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ और दीपक जलाकर खुशियां मनाई. आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर आरयूएचएस अस्पताल में दीप प्रज्वलित करके भगवान राम का स्मरण किया. साथ ही ईश्वर जल्द से जल्द प्रदेश-देश और विश्व जगत को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने की कामना की.

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने दीये जलाए

पढ़ें-प्रदेश भाजपा मुख्यालय में दीपावली जैसा माहौल, पूनिया ने दिया नारा- राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपनी धर्म पत्नी अनीता कटारिया के साथ अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के उपलक्ष में अपने निवास पर दीप प्रज्वलित किए. इस अवसर पर उन्होंने अपने घर में दीपक जला कर खुशी मनाई और देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पूर्व मंत्री व विधायक कालीचरण सराफ ने भी अपने घर में दीपक जलाए और अपने परिवार के साथ खुशियां मनाई. वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी में भी हवन कर दीपक जलाए. इसी तरह प्रदेशभर में बीजेपी नेताओं ने अपने अपने घर में दीपक जलाकर खुशियां मनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details