जयपुर. राजधानी जयपुर में मकर सक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी परवान पर है. आसमान में चारों तरफ पतंगें ही पतंगें उड़ती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में आमजन से लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पतंगबाजी करते हुए नजर आए. जयपुर में जल महल के पास भाजपा नेताओं ने पतंगबाजी कर स्वच्छता का संदेश दिया.
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तवर समेत कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज पतंगबाजी के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया. पतंगों पर स्वच्छ जयपुर अपना जयपुर लिखकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसी संदेश के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में बच्चों को पतंगें और तिल के लड्डू बांटे गए. भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक समेत अनेक भाजपा नेताओं ने आसमान में पतंग उड़ाई.
सुरेंद्र पारीक ने कहा कि जयपुर में मकर सक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जयपुर की पतंगबाजी भी पूरे देश में फेमस है. मकर सक्रांति के दिन दान पुण्य का बड़ा महत्व माना जाता है. माना जाता है कि मकर संक्रांति पर दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. भाजपा नेता सुरेंद्र पारीक ने बताया कि पतंगबाजी से कई बेजुबान पक्षी घायल हो जाते हैं. पतंगबाजी की डोर से इंसान भी घायल हो जाते हैं.