जयपुर.प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन 4.0 में प्रदेश सरकार ने लगभग हर प्रतिष्ठान और व्यापार खोल दिए हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और खुद के बचाव के लिए तमाम गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत भी दी है. वहीं, सेवा कार्यों में जुटे भाजपा के कुछ नेता सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते दिखे. मालवीय नगर में भाजपा के परिंडा अभियान के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
दरअसल, अभियान की शुरुआत स्थानीय भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने की. कालीचरण सराफ ने पेड़ों पर पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे बांधे और उसमें पानी भी भरा. गर्मी के समय बेजुबान परिंदों के लिए कालीचरण सराफ और भाजपा कार्यकर्ताओं की यह पहल काफी सराहनीय मानी जा सकती है, लेकिन इस सराहनीय पहल के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर डाला.