जयपुर.पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी प्रणब दा के निधन पर दुख व्यक्त व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया. राज्यपाल की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति और भारतीय राजनीति के युग पुरुषों में एक अत्यंत सम्मानीय भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर अत्यंत दुख हुआ.
राज्यपाल ने कहा कि प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति के पुरोधा रहे हैं, उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है. राज्यपाल ने कहा कि मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
पढ़ें-राष्ट्रपति रहते प्रणब दा ने की थी जोधपुर की दो यात्राएं
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रणब दा के निधन से पूरा देश स्तब्ध है. पूनिया के अनुसार प्रणब मुखर्जी एक ऐसी शख्सियत और राजनेता थे, जिनको स्टेट्समैन कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राज्यसभा और लोकसभा सदस्य के नाते उनकी प्रबल भूमिका रही. वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के नाते उनके कामकाज को आज भी याद रखा जाता है.
उन्होंने कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में राष्ट्रपति के नाते उनके काम विचारों से जिस तरह से उन्होंने संसदीय परंपराओं को सम्मान दिया, वो भारत के लोकतंत्र में हमेशा याद रखे जाएंगे. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रणब मुखर्जी वह प्रकाश स्तंभ हैं, जो युगों युगों तक इस संसदीय परंपरा में अपनी बुद्धिजीवी का आचरण और कर्तव्य के कारण जाने जाएंगे.
पढ़ें-पूर्व राष्ट्रीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रणब दा को अलविदा नहीं कहा जा सकता, क्योंकि ऐसे विशाल हृदय वाले सत्पुरुष मरते नहीं लोगों के दिलों में सदैव अमर रहते हैं. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रणव मुखर्जी के निधन का समाचार सुनकर मन आहत हुआ उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए बेहद दुखद है. साथ ही एक युग की समाप्ति भी है.
आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर हृदय को आघात पहुंचा. बेनीवाल के अनुसार उनका निधन एक युग की समाप्ति जैसा है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर कई भाजपा नेताओं ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.