राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संकट के समय बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा करने में जुटे ये भाजपा नेता - भाजपा नेता हनुमान परिडवाल

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरे प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सरकार के साथ कई सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा कर रहे हैं.

पक्षी परिंडे  cattle in times of corona crisis  jaipur news  BJP leaders engaged  कोरोना संकट के समय
पशु-पक्षियों की सेवा करने में जुटे ये भाजपा नेता

By

Published : Apr 27, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर.इस संकट की घड़ी में जिन गरीब और बेसहारा लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या हो रही है. उनको भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके में भाजपा कार्यकर्ता इंसानों की सेवा के साथ ही बेजुबान पक्षियों की सेवा में भी जुटे हुए हैं. गर्मी की शुरूआत के साथ ही बेजुबान पक्षियों के लिए परिंड़े बांधने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

पशु-पक्षियों की सेवा करने में जुटे ये भाजपा नेता

भाजपा नेता हनुमान परिडवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमें पानी भरने का काम कर रहे हैं. साथ ही बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा के लिए संकल्प लिया हैं. करीब 100 से भी ज्यादा परिंडे बांध चुके हैं. इसी तरह लगातार परिंडे बांधने का काम जारी है. भाजपा नेता हनुमान परिडवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट की घड़ी में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए प्रशासन और भामाशाहो की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन बेजुबान पक्षियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा.

यह भी पढ़ेंःजन सेवा में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, कहीं सूखा राशन वितरण तो कहीं चला रखी है कम्युनिटी रसोई

ऐसे में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की समस्या हो रही है. जमवारामगढ़ इलाके में बेजुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे तैयार कर जगह-जगह बांधे जा रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. जमवारामगढ़ इलाके में भाजपा की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए फल-सब्जी और चारे की भी व्यवस्था की जा रही है. ताकि कोई भी बेजुबान पक्षी या पशु भूख-प्यास से न मरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details