जयपुर.इस संकट की घड़ी में जिन गरीब और बेसहारा लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या हो रही है. उनको भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके में भाजपा कार्यकर्ता इंसानों की सेवा के साथ ही बेजुबान पक्षियों की सेवा में भी जुटे हुए हैं. गर्मी की शुरूआत के साथ ही बेजुबान पक्षियों के लिए परिंड़े बांधने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
भाजपा नेता हनुमान परिडवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमें पानी भरने का काम कर रहे हैं. साथ ही बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा के लिए संकल्प लिया हैं. करीब 100 से भी ज्यादा परिंडे बांध चुके हैं. इसी तरह लगातार परिंडे बांधने का काम जारी है. भाजपा नेता हनुमान परिडवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट की घड़ी में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए प्रशासन और भामाशाहो की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन बेजुबान पक्षियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा.