जयपुर.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दिग्गज नेता रहे ललित किशोर चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम पार्टी मुख्यालय भवन के मुख्य गेट पर हुआ, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता को पुष्पांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम में भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि, नेता या पार्टी का पदाधिकारी तक शामिल नहीं हुआ.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की पुण्यतिथि पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा मुख्यालय में नहीं जुटे भाजपा नेता
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललित किशोर चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा के कोई बड़े नेता और पदाधिकारी नहीं जुटे. लोकेश चतुर्वेदी ने इसकी वजह उपचुनाव में व्यस्तता को बताया.
यह स्थिति तो तब है जब ललित किशोर चतुर्वेदी का नाम प्रदेश भाजपा के दिग्गज राजनेताओं में शुमार है, जिन्होंने लंबे अरसे तक पार्टी और संगठन में अपनी सेवाएं दी थी. बहरहाल, चतुर्वेदी के पुत्र लोकेश चतुर्वेदी के साथ पुत्रवधू और अन्य परिजनों ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ ललित किशोर चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
वहीं, कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा ने भी इस दौरान पहुंचकर ललित किशोर चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. पार्टी से जुड़े कोई पदाधिकारी, जयपुर का स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद नहीं रहा. हालांकि, जब यही सवाल लोकेश चतुर्वेदी से पूछा गया तो उन्होंने इसकी वजह उपचुनाव में व्यस्तता और कोरोना की नई गाइडलाइन को बताया.
वहीं, जयपुर शहर से जुड़े कुछ जनप्रतिनिधियों से जब इस बारे में फोन पर बात की गई तो उन्होंने इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं होना बताया.