जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ छपे एक बयान पर बवंडर मच चुका है. पायलट के इस बयान की राजे कैंप से जुड़े भाजपा विधायक प्रताप सिंघवी और कैलाश मेघवाल ने निंदा की और इस प्रकार के बयान को उनकी ओछी मानसिकता करार दिया.
गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधायक प्रताप सिंघवी ने कहा कि सचिन पायलट को इस प्रकार का बयान देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि पायलट वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले के आवंटन को लेकर तो बयान दे रहे हैं. लेकिन वो यह भी बता दें कि दिल्ली में 5 केनिंग रोड स्थित बंगले में किस हैसियत से रह रहे हैं.
पढ़ें-बेनीवाल का Tweet: राजे बचा रहीं गहलोत की अल्पमत वाली सरकार, कई कांग्रेसी विधायकों से किया संपर्क
सिंघवी के अनुसार राजस्थान में जब से सरकार बनी है तब से इस प्रकार के बड़े नेताओं को बंगले मिलते रहे हैं. लेकिन उसको लेकर पायलट की ओर से दिया गया वक्तव्य निंदनीय है. वहीं, खान आवंटन को लेकर लगाए गए आरोपों को भी सिंघवी ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही खान आवंटन में ई-ऑप्शन लागू किया था. जिसे आज देश के कई राज्य मॉडल के रूप में अपना रहे हैं.